ये खबर फैला दो संसार में ढिंढोरा पिटवा दो बाजार में भजन लिरिक्स

ये खबर फैला दो संसार में,
ढिंढोरा पिटवा दो बाजार में,
जो चाहे वो ले लो, ले लो,
मेरे श्याम के दरबार में।।

तर्ज – ये खबर छपवा दो।



श्लोक – रहोगे दूर चौखट से,

तो फिर खोना ही खोना है,
तेरी किस्मत में ऐ “लख्खा”,
फिर रोना ही रोना है,
ये दुनिया कुछ ना देगी,
चल मेरे श्याम के दर पे,
इधर पीतल ही पीतल है,
उधर सोना ही सोना है।



ये खबर फैला दो संसार में,

ढिंढोरा पिटवा दो बाजार में,
जो चाहे वो ले लो, ले लो,
मेरे श्याम के दरबार में।।



हिरे लेलो मोती लेलो,

लेलो चाँदी सोना,
भर देंगे मेरे श्याम धणी,
तेरे घर का कोना कोना,
नहीं रहेगा ‘लख्खा’ तुमको,
किसी बात का रोना,
ना दानी ना दाता,
ना दानी कोई दाता,
मेरा श्याम सा संसार में,

ये खबर फैला दो संसार मे,
ढिंढोरा पिटवा दो बाजार में,
जो चाहे वो ले लो, ले लो,
मेरे श्याम के दरबार में।।



कोई नहीं जाता है आके,

श्याम के दर से खाली,
मुँह माँगा वर पाते है,
सब आकर यहां सवाली,
जाने कितनो ने आकर,
अपनी तक़दीर बना ली,
लुटा देते है सब बाबा,
अपने भक्तो के प्यार में,

ये खबर फैला दो संसार मे,
ढिंढोरा पिटवा दो बाजार में,
जो चाहे वो ले लो, ले लो,
मेरे श्याम के दरबार में।।



भरी सभा में इक अबला,

जब देने लगी दुहाई,
मुरली वाले किशन कन्हैया,
आके लाज बचाई,
उसका कोण बिगाड़े ‘लख्खा’,
जिसके श्याम सहाई,
श्याम भगत की डूबे ना नैया,
कभी मजधार में,

ये खबर फैला दो संसार मे,
ढिंढोरा पिटवा दो बाजार में,
जो चाहे वो ले लो, ले लो,
मेरे श्याम के दरबार में।।



ऐसा मौका बार बार,

फिर और नहीं पाओगे,
चूक गए जो आज फिर तो,
जीवन भर पछताओगे,
कोई नहीं देगा जो ये दर,
छोड़ के तुम जाओगे,
ऐ ‘शर्मा’ सबकुछ भरा हुआ,
मेरे बाबा के भंडार में,

ये खबर फैला दो संसार मे,
ढिंढोरा पिटवा दो बाजार में,
जो चाहे वो ले लो, ले लो,
मेरे श्याम के दरबार में।।



ये खबर फैला दो संसार मे,

ढिंढोरा पिटवा दो बाजार में,
जो चाहे वो ले लो, ले लो,
मेरे श्याम के दरबार में।।


Previous articleतू माने या ना माने मेरे कान्हा दिल तेरे बिना नइयो लगदा
Next articleश्याम धणी तू लखदातार सच्चा है तेरा दरबार भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here