यार बनाया तन्ने श्याम तू फर्ज निभादे यारी का भजन लिरिक्स

यार बनाया तन्ने श्याम,
तू फर्ज निभादे यारी का,
यार तेरा टोटे में चाले,
तेरा के फायदा साहूकारी का,
यार तेरा टोटे में चाले,
तेरा के फायदा साहूकारी का।।

तर्ज – यार तेरा चेतक पे चाले।



घाटे मे आ ग्या तेरा यार,

तू खोल खजाने एक बार,
मन्ने बहुत सही अपनो की मार,
करता क्यो ज्यादा इंत्जार,
लाज बचादे हुआ फलूदा,
इज्जत सारी का,
यार तेरा टोटे में चाले,
तेरा के फायदा साहूकारी का,
यार तेरा टोटे में चाले,
तेरा के फायदा साहूकारी का।।



महाभारत में द्रोपत का,

जब तूने चीर बढाया,
जब जब भीड पडी भगतो पर,
तूने साथ निभाया,
ताना मारे लोग मन्ने मेरी,
जिम्मेदारी का,
यार तेरा टोटे में चाले,
तेरा के फायदा साहूकारी का,
यार तेरा टोटे में चाले,
तेरा के फायदा साहूकारी का।।



मै करता रहा तेरा इंत्जार,

तुझपे था मुझको एतबार,
जब आ जायेगा एकबार,
मेरी बन जायेगी बिगडी यार,
तेरे बिन क्य करू श्याम,
इस दुनिया दारी का,
यार तेरा टोटे में चाले,
तेरा के फायदा साहूकारी का,
यार तेरा टोटे में चाले,
तेरा के फायदा साहूकारी का।।



“माही” ने जब से साथ लिया,

दुख संकट उसका दूर किया,
तूने जी भरके प्यार दिया,
मैंने तन मन तेरे नाम किया,
किया भरोसा तेरे पे,
तेरी सरकारी का,
यार तेरा टोटे में चाले,
तेरा के फायदा साहूकारी का,
यार तेरा टोटे में चाले,
तेरा के फायदा साहूकारी का।।



यार बनाया तन्ने श्याम,

तू फर्ज निभादे यारी का,
यार तेरा टोटे में चाले,
तेरा के फायदा साहूकारी का,
यार तेरा टोटे में चाले,
तेरा के फायदा साहूकारी का।।

– गायक एवं प्रेषक –
महेश माही जी।
संपर्क – 7011106413


Previous articleधुप खेवाला अगरबत्ती ओ निज मंदरिया में रमता पधारो गणपति
Next articleबाबा श्याम दूजो काम मैं तो कोन्या जाणु जी भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here