​वृन्दावन में हुकुम चले बरसाने वाली का हिंदी भजन लिरिक्स

​वृन्दावन में हुकुम चले,
बरसाने वाली का,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का।।



वहां डाली डाली पर,

वहां पत्ते पत्ते पर,
राज राधे का चलता,
गांव के हर रस्ते पर,
चारो तरफ़ डंका बजता,
वृषभानु दुलारी का,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का।।



कोई नन्दलाल कहता,

कोई गोपाल कहता,
कोई कहता कन्हैया,
कोई बन्शी का बजैया,
नाम बदलकर रख डाला,
उस कृष्ण मुरारी का,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का।।



सबको कहते देखा,

बड़ी सरकार है राधे,
लगेगा पार भव से,
कहो एक बार राधे,
बड़ा गजब का रुतबा है,
उसकी सरकारी का,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का।।



तमाशा एक देखा,

जरा ‘बनवारी’ सुनले,
राधा से मिलने खातिर,
कन्हैया भेष है बदले,
कभी तो चूड़ी वाले का,
और कभी पुजारी का,
Bhajan Diary Lyrics,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का।।



​वृन्दावन में हुकुम चले,

बरसाने वाली का,
कान्हा भी दिवाना है,
श्री राधे रानी का।।


Previous article​राधा की पायल छम छम बाजे भजन लिरिक्स
Next articleराम भक्त ले चला रे राम की निशानी भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here