विनती सुनलो मेरे गणराज आज भक्ति क़ा फल दीजिये

विनती सुनलो मेरे गणराज,
आज भक्ति क़ा फल दीजिये,
पहले तुमको मनाता हूँ मैं,
देवा कीर्तन सफल कीजिए।।



हे गौरीनंदन हे गणराया,

प्रथम पूज्य होने क़ा वरदान पाया,
भक्तो के संग मिलकर,
आपको मनाऊ,
चरणों मे तेरे देवा,
हाजरी लगाऊ,
लाज रखना हमारी प्रभु,
काज मेरे सकल कीजिए,
पहले तुमको मनाता हूँ मैं,
देवा कीर्तन सफल कीजिए।।



विधाता भी हारा है प्रभु तेरे आगे,

करूँ कैसे कीर्तन फिर आपको भुलाके,
दास समझ के देवा मुझे भी निहारो,
हे रिद्धि सिद्धि स्वामी जीवन सवारो,
विद्या बुद्धि क़ा वरदान भी,
देवा मुझको अटल दीजिये,
पहले तुमको मनाता हूँ मैं,
देवा कीर्तन सफल कीजिए।।



मंगल मूर्ती बनके मंगल करते,

चिंतामन बनके चिंताएं हरते,
जहाँ विघ्नहर्ता हो तुम,
विघ्न नही आते,
सिद्धि विनायक हो तुम,
सिद्धि लुटाते,
तेरे दर्शन सुबह शाम हो,
जिंदगी में वो पल दीजिये,
पहले तुमको मनाता हूँ मैं,
देवा कीर्तन सफल कीजिए।।



विनती सुनलो मेरे गणराज,

आज भक्ति क़ा फल दीजिये,
पहले तुमको मनाता हूँ मैं,
देवा कीर्तन सफल कीजिए।।

Singer – Sanjay Singh Chouhan
9009804779


Previous articleदर्शन करल्यो जी हरि की लीला है
Next articleगजानंद तुम्हे पहले मनाएं कारज सारे बनाना जी
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here