विधाता अजब लिखी तकदीर भजन लिरिक्स

विधाता अजब लिखी तकदीर,
होना था अभिषेक राम का,
वन को गए रघुवीर,
विधारा अजब लिखी तक़दीर।।
vidhata ajab likhi taqdeer lyrics

तर्ज – कन्हैया ले चल परली पार।



हरिश्चंद्र था दानी दाता,

खाली ना कोई द्वार से जाता,
किस्मत ने क्या खेल रचाया,
बन गए आज फकीर,
विधारा अजब लिखी तक़दीर।।



नीर भरण सरवण जब पहुंचे,

लागा तीर प्राण जब छूटे,
अंत समय में मात पिता को,
पिला सका ना नीर,
विधारा अजब लिखी तक़दीर।।



द्रोपदी पांच पतिन की नारी,

सबने गर्दन नीचे डारी,
भरी सभा में लाज उतारी,
कृष्ण बढ़ा रहे चीर,
विधारा अजब लिखी तक़दीर।।



विधाता अजब लिखी तकदीर,

होना था अभिषेक राम का,
वन को गए रघुवीर,
विधारा अजब लिखी तक़दीर।।

Singer – Meenakshi Mukesh
Upload By – Gayatri


Previous articleश्याम बसो मेरे मन में भजन लिरिक्स
Next articleधूम मची है आया बालाजी का उत्सव लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here