उसको मेरी सेवा का अधिकार है भजन लिरिक्स

उसको मेरी सेवा का अधिकार है,
करता जो अपनी माँ से प्यार है,
उसको ही मिलता ये दरबार है,
करता जो अपनी माँ से प्यार है।।

तर्ज – साजन मेरा उस पार है।



मुझको तो छप्पन भोग लगाते हो,

माँ को एक रोटी को तरसाते हो,
ऐसे बेटे को तो धिक्कार है,
करता ना अपनी माँ से प्यार है,
उसको मेरी सेवा का अधिकार हैं,
करता जो अपनी माँ से प्यार है।।



मेरा दरबार बड़ा ही सजाते हो,

माँ को एक कमरा ना दे पाते हो,
उसका तो जीवन ही बेकार है,
करता ना अपनी माँ से प्यार है,
उसको मेरी सेवा का अधिकार हैं,
करता जो अपनी माँ से प्यार है।।



मुझको तो अपने घर में लाते हो

माँ को वृद्धाश्रम में छोड़ आते हो
ऐसा घर मुझको ना स्वीकार है
करता ना अपनी माँ से प्यार है,
उसको मेरी सेवा का अधिकार हैं,
करता जो अपनी माँ से प्यार है।।



दर्शन को तेरे माँ ये तरसी है,

आजा मिलने को तुझपे मरती है,
तेरे आने के ना आसार है,
फिर भी क्यों तेरा इंतजार है,
बेशक तू मेरा गुनहगार है,
फिर भी मुझको तो तुझसे प्यार है,
फिर भी मुझको तो तुझसे प्यार है।।

Singer : Sanjay Agrawal,
Raigarh ( C.G ),
Mobile No. 8109459555,

Sent By : Pradeep Singhal ” Jind Wale “
Mobile No.9210016948


Previous articleइतनी शक्ति हमें देना दाता प्रार्थना हिंदी लिरिक्स
Next articleमेरे बाबा बड़े दिलदार है श्याम भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

2 COMMENTS

  1. भजन बहुत ही अच्छा लगा ..
    !! जय श्री श्याम जी !!

    • इस प्रतिक्रिया के लिए आपका धन्यवाद।
      कृपया प्ले स्टोर से “भजन डायरी” एप्प डाउनलोड करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here