उस बांसुरी वाले की,
लीले घोड़े वाले की,
तर्ज – दिल दीवाने का डोला
उस बांसुरी वाले की,
लीले घोड़े वाले की,
गोदी में सो जाऊँ,
मेरा दिल करता है,
श्याम के भजनो में खो जाऊँ।।
देखि दुनिया दीवानी,
ये मतलब की मस्तानी,
बिन मतलब रुख ना जोड़े,
यहाँ नित नित नयी कहानी,
किस किस को छोड़ू बाबा,
किस किस को अपनाऊँ,
मेरा दिल करता है,
श्याम के भजनो में खो जाऊँ।।
सुख दुःख पहलु जीवन के,
बस वहम ही है ये मन के,
कोई हस हस के सहता है,
कोई सहता है तन तन के,
जीवन की पहेली उलझी,
में कैसे सुलझाऊँ,
मेरा दिल करता है,
श्याम के भजनो में खो जाऊँ।।
बंधन दुनिया के झुटे,
कोई माने कोई रूठे,
संजू चाहे जग छुटे,
ये तार कभी ना टूटे,
बस इतनी किरपा कर दे,
में तेरा हो जाऊँ,
मेरा दिल करता है,
श्याम के भजनो में खो जाऊँ।।
उस बासुरी वाले की,
लीले घोड़े वाले की,
गोदी में सो जाऊँ,
मेरा दिल करता है,
श्याम के भजनो में खो जाऊँ।।
बहुत ही सुंदर
इस प्रतिक्रिया के लिए आपका धन्यवाद।
कृपया प्ले स्टोर से “भजन डायरी” एप्प डाउनलोड करे।
Bhajan diary bahut hi Sundar app hai iski sahayata se hamen bhajan ke shandar lyrics prapt Ho jaati hai jisse ki bhajan ko gane mein kathinai nahin Hoti hai ????????
Acha lga