उपकार तेरा होगा गुरुवर मेरे मन के भावों को कहने दो

उपकार तेरा होगा गुरुवर,
मेरे मन के भावों को कहने दो,
ये राग रंग मुझे भाए ना,
मुझे अपने ही चरणों में रहने दो,
ऊपकार तेरा होगा गुरुवर,
मेरे मन के भावों को कहने दो।।



अंतहीन इस भव-सागर से,

जिनवाणी ही पार लगाए,
आप दीप बन खुद भी जलते,
और हमको भी राह दिखाएं;
आगम-नौका में हे गुरुवर,
मुझे संग में अपने बहने दो,
ऊपकार तेरा होगा गुरुवर,
मेरे मन के भावों को कहने दो।।



जैसे तुम शिव-पथ पर चलते,

मुझको भी वेसे चलना है,
भव्य जनों के तुम हो पोषक,
चरणों मे तेरे पलना है,
अपने सा वैरागी करके,
मुझको भी परिषह सहने दो,
ऊपकार तेरा होगा गुरुवर,
मेरे मन के भावों को कहने दो।।



उपकार तेरा होगा गुरुवर,

मेरे मन के भावों को कहने दो,
ये राग रंग मुझे भाए ना,
मुझे अपने ही चरणों में रहने दो,
ऊपकार तेरा होगा गुरुवर,
मेरे मन के भावों को कहने दो।।

– Lyrics/Composition/Voice –
डॉ. राजीव जैन चंडीगढ़।
8136086301


Previous articleमुल कित्ती महनता दा पवाई मेरे दातेया भजन लिरिक्स
Next articleम्हारे बाबुल रो आयो रे संदेश ले चालो म्हाने पिहरिये लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here