सूरत सलोनी नैना कारे तुमसे अच्छा कौन है भजन लिरिक्स

सूरत सलोनी नैना कारे,
तुमसे अच्छा कौन है,
चाँद तारे तुम को निहारे,
तुमसे अच्छा कौन है,
सूरत सलोनी नैना कारे,
तुमसे अच्छा कौन है।।

तर्ज – चाँद तारे फूल शबनम।



श्याम से मिलने है आई,

आसमा से चाँदनी,
खाटू नगरी दुल्हन सी लगती,
हर तरफ है रोशनी,
दरबार ऐसा कही,
खाटू के जैसा नहीं,
स्वर्ग से प्यारे,
सुंदर नज़ारे,
तुमसे अच्छा कौन है,
सुरत सलोनी नैना कारे,
तुमसे अच्छा कौन है।।



हर तरफ खुशियाँ है छाई,

दिल में ये विश्वास है,
हर नजर में श्याम दिखता,
सांवरा मेरे पास है,
जब से तू मुझको मिला,
दिल में ना शिकवा गिला,
खुशबू से महके सारे नज़ारे,
तुमसे अच्छा कौन है,
सुरत सलोनी नैना कारे,
तुमसे अच्छा कौन है।।



दिल में है धड़कन ये जबतक,

श्याम का दीदार हो,
सांस लू जब आखरी मैं,
आप का दरबार हो,
‘गिन्नी’ दीवानी तेरी,
धड़कन तू बाबा मेरी,
‘सोनी’ कहता औ मेरे बाबा,
तुमसे अच्छा कौन है,
सुरत सलोनी नैना कारे,
तुमसे अच्छा कौन है।।



सूरत सलोनी नैना कारे,

तुमसे अच्छा कौन है,
चाँद तारे तुम को निहारे,
तुमसे अच्छा कौन है,
सुरत सलोनी नैना कारे,
तुमसे अच्छा कौन है।।

Singer : Ginny Kaur


Previous articleक्यूँ रूस के बैठयो है अब तू ही बता के खता मेरी भजन लिरिक्स
Next articleगौरी सूत गणराज पधारो भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here