तुम सज धज कर के बैठे हो किसी की नजर ना लगे

तुम सज धज कर के बैठे हो,
किसी की नजर ना लगे,
श्याम सरकार,
श्याम सरकार,
केसरिया बागा है प्यारा,
किसी की नजर ना लगे,
मेरे दिलदार,
मेरे दिलदार।।



लाल गुलाब के फूलों से,

किसने तुम्हे सजाया है,
महक रहा दरबार तुम्हारा,
इतना इत्र लगाया है,
तुम इतने प्यारे लगते हो,
किसी की नजर ना लगे,
श्याम सरकार,
श्याम सरकार।।



केसर चन्दन तिलक लगा,

बैठा बैठा मुस्काए,
रूप तुम्हारा ओ सावरिया,
भक्तो के मन को भाये,
तुम भोले भाले हो कान्हा,
किसी की नजर ना लगे,
श्याम सरकार,
श्याम सरकार।।



आज तेरा दरबार लगा,

गूंज रहा है जयकारा,
दुनिया आई लूटने खातिर,
खोल दे बाबा भंडारा,
‘बनवारी’ नजर उतारू तेरी,
किसी की नजर ना लगे,
श्याम सरकार,
श्याम सरकार।।



तुम सज धज कर के बैठे हो,

किसी की नजर ना लगे,
श्याम सरकार,
श्याम सरकार,
केसरिया बागा है प्यारा,
किसी की नजर ना लगे,
मेरे दिलदार,
मेरे दिलदार।।

Singer – Raja Aggarwal


Previous articleहै ऊबी मारा साहिबा रे सरवरिया वाली पाळ
Next articleदिव्य दंपति की आरती उतारो हे अली
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here