तुम पग पग पर समझाते हम फिर भी समझ न पाते लिरिक्स

तुम पग पग पर समझाते,
हम फिर भी समझ न पाते,
ये कैसा दोष हमारा,
हम गलती करते जाते।।

जय श्री श्याम श्री श्याम,
जय श्री श्याम श्री श्याम।

तर्ज – तुझे सूरज कहूं या चंदा।



नादानी जी को जलाएं,

व्याकुलता बढ़ती जाए,
बैरी मोहन मन मेरा,
मुझे क्या क्या रंग दिखाये,
रंगो के रंगमहल मे,
हमे नित नये सपने आते,
ये कैसा दोष हमारा,
हम गलती करते जाते।।

जय श्री श्याम श्री श्याम,
जय श्री श्याम श्री श्याम।



प्रभु निश्चय अटल बना दे,

विश्वास का रंग चढा दे,
गुण गाऊंगा मैं तेरा,
मेरे सारे दोष मिटा दे ,
निर्बलता से मै हारा,
मुझे क्यो न सबल बनाते,
ये कैसा दोष हमारा,
हम गलती करते जाते।।

जय श्री श्याम श्री श्याम,
जय श्री श्याम श्री श्याम।



प्रभु हार गया अब आवो,

मुझे आकर सबल बनाओ ,
दामन असुवन से भीगा,
‘नंदू’ यूँ न अजमाओ,
है शर्म प्रभु हमें खुद पर,
हम फिर भी चलते जाते,
ये कैसा दोष हमारा,
हम गलती करते जाते।।

जय श्री श्याम श्री श्याम,
जय श्री श्याम श्री श्याम।



तुम पग पग पर समझाते,

हम फिर भी समझ न पाते,
ये कैसा दोष हमारा,
हम गलती करते जाते।।


Previous articleपिता ब्रम्हा पिता विष्णु पिता भगवान दुनिया में भजन लिरिक्स
Next articleबरसा दाता सुख बरसा आँगन आँगन सुख बरसा भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here