तू छोड़ फिकर चल खाटू में दिलदार सांवरा रहता है भजन लिरिक्स

तू छोड़ फिकर चल खाटू में,
दिलदार सांवरा रहता है,
दातार नहीं इसके जैसा,
ये सारा जमाना कहता है,
तू छोड़ फिकर चल खाटु में,
दिलदार सांवरा रहता है।।

तर्ज – मेरे सामने वाली खिड़की में।



तिरलोक पे हुकुम चले इसका,

ये तीन बाण का धारी है,
ये लख लख देता है सबको,
कहलाता लखदातारी है,
मेरे श्याम धणी के होते हुए,
तू दर दर काहे भटकता है,
तू छोड़ फिकर चल खाटु में,
दिलदार सांवरा रहता है।।



दुःख दर्द नहीं टिक पाते यहाँ,

मेरे श्याम का ऐसा द्वारा है,
ना जाने कितनी बिगड़ी हुई,
किस्मत को इसने संवारा है,
सभी श्याम प्रेमियों के ऊपर,
यहाँ प्यार ही प्यार बरसता है,
तू छोड़ फिकर चल खाटु में,
दिलदार सांवरा रहता है।।



उसका जीवन खुशियों से भरा,

जिसे श्याम का मेरे प्यार मिला,
करी ऐसी कृपा वरदानी ने,
विश्वास का ऐसा फूल खिला,
अब आँख में आंसू आते नहीं,
‘कुंदन’ तो केवल हँसता है,
Bhajan Diary Lyrics,
तू छोड़ फिकर चल खाटु में,
दिलदार सांवरा रहता है।।



तू छोड़ फिकर चल खाटू में,

दिलदार सांवरा रहता है,
दातार नहीं इसके जैसा,
ये सारा जमाना कहता है,
तू छोड़ फिकर चल खाटु में,
दिलदार सांवरा रहता है।।

स्वर – रजनी जी राजस्थानी।


Previous articleहोने नहीं दे कभी तेरी हार मेरे खाटू वाले का ऐसा है द्वार लिरिक्स
Next articleआरती श्री हरि घट घट वासी श्री सच्चिदानंद सुखराशि लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here