थारे घट में विराजे भगवान बाहर काई जोवती फिरे लिरिक्स

थारे घट में विराजे भगवान,
बाहर काई जोवती फिरे।।



नो नहाई नौरता,

दसवे नहाई काती,
हरी नाम की सुध नही लेवे,
फिरे गलियों में नाती,
पीपल रे डोरा बांधती फिरे,
थारे घट मे विराजे भगवान,
बाहर काई जोवती फिरे।।



जीवित मात् री सुध न लेवे,

मरिया गंगाजी जावे,
वो सराधा में बोले का कागलो,
बापू के बतलावे,
आकारा पता उड़ती फिरे,
थारे घट मे विराजे भगवान,
बाहर काई जोवती फिरे।।



पत्थर की रे बनी मूर्ति,

वह मुख से नहीं बोले,
शामे बैठो मस्त पुजारी,
वह दरवाजे नहीं खोले,
चंदन का टीका काटती फिरे,
थारे घट मे विराजे भगवान,
बाहर काई जोवती फिरे।।



रामानंद मिला गुरु पूरा,

जीव भरम रा तो ले,
कहत कबीर सुनो भाई संतो,
पर्वत के राई तो ले,
पर्वत तेरी छाया जोवती फिरे,
थारे घट मे विराजे भगवान,
बाहर काई जोवती फिरे।।



थारे घट में विराजे भगवान,

बाहर काई जोवती फिरे।।

गायक – अनिल नागोरी।
प्रेषक – राजश्री बिशनोई।
कुड़छी 9414941629


Previous articleथक गया हूँ चलते चलते अब तो राह दिखा जाओ भजन लिरिक्स
Next articleआज शक्ति लगी है लखन को वैध तुझको बुलाना पड़ेगा लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here