सुनते सबकी पुकार हनुमान जी भजन लिरिक्स

सुनते सबकी पुकार,
जो भी श्रद्धा और प्रेम से है,
आता इनके द्वार,
बोलो जयकार,
जय बजरंगी बोलो जी बोलो,
जय बजरंगी।bd।

तर्ज – चल चला चल।



जिसने लिया संकल्प प्रभु के,

सब कष्टों को मिटाने का,
क्यों ना हम गुणगान करे,
श्री राम के उस दीवाने का,
तेरी शक्ति अपार,
तू तो लाया था अकेला,
सारा पर्वत उखाड़,
बोलो जयकार,
जय बजरंगी बोलो जी बोलो,
जय बजरंगी।bd।



निशाचर हीन बनाकर धरती,

प्रभु का हाथ बटाया था,
रामचंद्र जी से प्यार था कितना,
सीना फाड़ दिखाया था,
है जब तक धरती आकाश,
ये दुनिया रखेगी याद,
तेरा उपकार,
बोलो जयकार,
जय बजरंगी बोलो जी बोलो,
जय बजरंगी।bd।



चारो युग का हाल जो जाने,

अजर अमर कहलाए है,
भक्तो की रक्षा करने,
शिव रूप बदलकर आए है,
तेरी महिमा अपार,
तू ही ‘बबली’ की जीवन नैया,
करता बाबा पार,
Bhajan Diary Lyrics,
बोलो जयकार,
जय बजरंगी बोलो जी बोलो,
जय बजरंगी।bd।



सुनते सबकी पुकार,

जो भी श्रद्धा और प्रेम से है,
आता इनके द्वार,
बोलो जयकार,
जय बजरंगी बोलो जी बोलो,
जय बजरंगी।bd।

गायक – राजीव शर्मा।


Previous articleब्रजराज ब्रजबिहारी गोपाल बंसी वाले भजन लिरिक्स
Next articleआई रे आई शरद पूनम की रात भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here