सुनो श्याम प्यारे सुनो खाटू वाले,
चरण चाकरी में मुझे तू लगा ले,
मुझको अपना ले अपना ले अपना ले,
मुझको अपना ले अपना ले अपना ले।।
बड़ी आस लेकर के आया हूँ दर पे,
तेरा प्यार पाने को दिल मेरा तड़पे,
प्रभु हाथ अपना ये रख दे तू सर पे,
ज़माने की ठोकर से मुझको बचा ले,
चरण चाकरी में मुझे तू लगा ले,
मुझको अपना ले अपना ले अपना ले,
मुझको अपना ले अपना ले अपना ले।।
तुझे छोड़कर के कहाँ और जाऊं,
बता दे कहाँ जा के अर्जी लगाऊं,
जो तू ना सुने तो मैं किसको सुनाऊँ,
मैं किसको दिखाऊं मेरे दिल के छाले,
चरण चाकरी में मुझे तू लगा ले,
मुझको अपना ले अपना ले अपना ले,
मुझको अपना ले अपना ले अपना ले।।
भटकते भटकते प्रभु मैं तो हारा,
है पूरा भरोसा तू देगा सहारा,
मेरी नाव को भी मिलेगा किनारा,
निभाते हो सबको मुझको भी निभाले,
चरण चाकरी में मुझे तू लगा ले,
मुझको अपना ले अपना ले अपना ले,
मुझको अपना ले अपना ले अपना ले।।
ये ‘बिन्नू’ की चरणों में अनुनय विनय है,
बड़ा ही दयालु तेरा तो ह्रदय है,
तभी तो जगत में तेरी श्याम जय है,
यही है तमन्ना तू मुझको संभाले,
चरण चाकरी में मुझे तू लगा ले,
मुझको अपना ले अपना ले अपना ले,
मुझको अपना ले अपना ले अपना ले।।
सुनो श्याम प्यारे सुनो खाटू वाले,
चरण चाकरी में मुझे तू लगा ले,
मुझको अपना ले अपना ले अपना ले,
मुझको अपना ले अपना ले अपना ले।।
स्वर – रजनी जी राजस्थानी।
एप्प में इस भजन को कृपया यहाँ देखे ⏯
Very nice bhajan
मेरा all time favourite rajni didi ka भजन है, जय श्री श्याम जी ? ? ? ?
इनके भजन सीधे बाबा से जोड़ते हैं