श्यामा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूँ भजन लिरिक्स

दूर से आया बाबा,
धाम तेरे खाटू,
दर्द ना कहूं मैं किसी से,
बस तोसे बांटू,
मुझको सताए जो,
आके कभी दर्द,
बस नाम है तेरा लेना,
गम मेरे हर के,
तू ओ मेरे बाबा,
बस खुशियां मुझको तू देना,
तेरा ही नाम लेके मैं बाबा,
रोज चलता रहता हूँ,
श्यामा प्रीत मैं तोसे,
लगा बैठा हूँ,
बाबा प्रीत मैं तोसे
लगा बैठा हूँ।।



शीश जो माँगा हरि ने,

एक बार में दे डाला,
कलयुग में रूप हरि का लेके,
संसार को पाला,
हारे का तुम ही केवल,
हो एक सहारा,
जिसका ना कोई जगत में,
श्याम हमारा,
तेरी बदौलत हर कष्ट रोज़,
हँसते हुए ही तो सहता हूँ,
श्यामा प्रीत मै तोसे,
लगा बैठा हूँ,
बाबा प्रीत मैं तोसे
लगा बैठा हूँ।।



तीन बाण धारी,

हारे युद्ध के सहाये,
शीश से बाबा तुम,
शिरगुल कहलाये,
माता मोरवी के हो राज दुलारे,
कृष्ण कन्हैया के भी,
हो अति प्यारे,
एक तुम ही श्यामा मेरे हो बाकी,
सबको पराया मैं कहता हूँ,
श्यामा प्रीत मै तोसे,
लगा बैठा हूँ,
बाबा प्रीत मैं तोसे
लगा बैठा हूँ।।



दूर से आया बाबा,

धाम तेरे खाटू,
दर्द ना कहूं मैं किसी से,
बस तोसे बांटू,
मुझको सताए जो,
आके कभी दर्द,
बस नाम है तेरा लेना,
गम मेरे हर के,
तू ओ मेरे बाबा,
बस खुशियां मुझको तू देना,
तेरा ही नाम लेके मैं बाबा,
रोज चलता रहता हूँ,
श्यामा प्रीत मैं तोसे,
लगा बैठा हूँ,
बाबा प्रीत मैं तोसे
लगा बैठा हूँ।।

Singer – Hansraj Raghuwanshi Ji


Previous articleजब जब गमो ने घेरा मुझे तू याद आया लिरिक्स
Next articleसारी दुनिया की फिक्र मेरा श्याम करता है लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here