श्याम प्रभु का दर्शन कर लो भजन लिरिक्स

श्याम प्रभु का दर्शन कर लो,
अपना सफल तुम जीवन कर लो,
साँझ सवेरे श्याम नाम का,
सुमरण कर लो,
श्याम प्रभू का दर्शन कर लो,
अपना सफल तुम जीवन कर लो।।

तर्ज – झिलमिल सितारों का।



श्रद्धा भाव से जो मेरे,

श्याम को रिझाते है,
पाते उनसे मुँह माँगा वर,
हार के जो आते है,
जय श्री श्याम का उच्चारण करलो,
अपना सफल तुम जीवन कर लो,
श्याम प्रभू का दर्शन कर लो,
अपना सफल तुम जीवन कर लो।।



शीश दान देके इसने,

धर्म को बचाया था,
मोर्वी के लाल ने तब,
श्याम नाम पाया था,
भक्ति उन्हें अब अर्पण करलो,
अपना सफल तुम जीवन कर लो,
श्याम प्रभू का दर्शन कर लो,
अपना सफल तुम जीवन कर लो।।



‘रूबी रिधम’ को भरोसा,

तुम पे बाबा है भारी,
जाने सारी घट घट की,
ये ऐसा लखदातारी,
हारे के सहारे का वंदन करलो,
अपना सफल तुम जीवन कर लो,
श्याम प्रभू का दर्शन कर लो,
अपना सफल तुम जीवन कर लो।।



श्याम प्रभु का दर्शन कर लो,

अपना सफल तुम जीवन कर लो,
साँझ सवेरे श्याम नाम का,
सुमरण कर लो,
श्याम प्रभू का दर्शन कर लो,
अपना सफल तुम जीवन कर लो।।

Writer / Upload – Ruby Garg (Ruby Ridham)
9717612115
Singer – Manoj Agarwal


Previous articleलगन निकले नारद बाबा देख गौरी के हाथ भजन लिरिक्स
Next articleतेरे एहसानों को कैसे मैं भुलाऊँगा भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here