श्याम दरबार में करो फरियाद,
सबकी सुनता है बाबा श्याम,
श्याम दरबार मे करो फरियाद।।
तर्ज – नज़र के सामने।
बाबा तेरी महिमा की,
मैंने सुनी कहानी,
जग में तेरे चर्चे है,
तुमसा नही है दानी,
सुनके आया हूं मैं,
बाबा श्याम तेरा नाम,
श्याम दरबार मे करो फरियाद,
सबकी सुनता है बाबा श्याम,
श्याम दरबार मे करो फरियाद।।
तेरे दर पर जो आता,
खाली कभी नही जाता,
मन की मुरादे वहाँ पाता,
दामन भर के ले जाता,
तुमने पूरे किए,
बाबा श्याम सबके काम,
श्याम दरबार मे करो फरियाद,
सबकी सुनता है बाबा श्याम,
श्याम दरबार मे करो फरियाद।।
पापी से भी पापी को,
तुमने बाबा तार दिया,
गज अजामिल गणिका का,
तुमने श्याम उद्धार किया,
कितने आते है,
बाबा श्याम तेरे धाम,
श्याम दरबार मे करो फरियाद,
सबकी सुनता है बाबा श्याम,
श्याम दरबार मे करो फरियाद।।
मीरा सी मस्ती देना,
प्रह्लाद सी देना शक्ति,
हनुमत सी भक्ति देना,
‘टीकम’ करता है विनती,
लबो पे रहे तू,
बाबा श्याम आठो याम,
Bhajan Diary Lyrics,
श्याम दरबार मे करो फरियाद,
सबकी सुनता है बाबा श्याम,
श्याम दरबार मे करो फरियाद।।
श्याम दरबार में करो फरियाद,
सबकी सुनता है बाबा श्याम,
श्याम दरबार मे करो फरियाद।।
भजन रचयिता – महावीर सराफ (टीकम)
गायक / प्रेषक – परितोष मिनी।