मनिहारी का भेष बनाया भजन लिरिक्स

मनिहारी का भेष बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया,
छलिया का भेष बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया।।



झोली कंधे धरी,

उस में चूड़ी भरी,
गलिओं में चोर मचाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया।।



राधा ने सुनी,

ललिता से कही,
मोहन को तुरंत बुलाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया।।



चूड़ी लाल नहीं पहनू,

चूड़ी हरी नहीं पहनू,
मुझे श्याम रंग है भाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया।।



राधा पहनन लगी,

श्याम पहनाने लगे,
राधा ने हाथ बढाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया।।



राधे कहने लगी,

तुम हो छलिया बड़े,
धीरे से हाथ दबाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया।।



मनिहारी का भेष बनाया,

श्याम चूड़ी बेचने आया,
छलिया का भेष बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया।।


Previous articleमन रखियो अपने चरणन मे श्री बांके बिहारी लाल भजन लिरिक्स
Next articleकभी राम बन के कभी श्याम बन के चले आना भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

6 COMMENTS

  1. भजन भी अच्छा है ओर आपकी ये सुविधा है वो सबसे अच्छी भजन लिखने वाली

  2. बहुत सुंदर भजन । सुनकर आत्मा आनन्द विभोर हो गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here