श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने मे भजन लिरिक्स

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने मे,
देख लो मेरे दिल के नगीने में।।

– दोहा –
ना चलाओ बाण,
व्यंग के ऐ विभिषण,

ताना ना सह पाऊं,
क्यूँ तोड़ी है ये माला,

तुझे ए लंकापति बतलाऊं,
मुझमें भी है तुझमें भी है,
सब में है समझाऊँ,

ऐ लंकापति विभीषण, ले देख,
मैं तुझको आज दिखाऊं।।



श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में,

देख लो मेरे दिल के नगीने में।।



मुझको कीर्ति ना वैभव ना यश चाहिए,

राम के नाम का मुझ को रस चाहिए,
सुख मिले ऐसे अमृत को पीने में,
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में।।



– दोहा –

अनमोल कोई भी चीज,
मेरे काम की नहीं,,,

दिखती अगर उसमे छवि,
सिया राम की नहीं।।



राम रसिया हूँ मैं, राम सुमिरण करूँ,

सिया राम का सदा ही मै चिंतन करूँ,
सच्चा आनंद है ऐसे जीने में,
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में।।



फाड़ सीना हैं, सब को ये दिखला दिया,

भक्ति में मस्ती है, सबको बतला दिया,
कोई मस्ती ना, सागर को मीने में,
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में।।



श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने मे,
देख लो मेरे दिल के नगीने में।।



इसी तरह के हजारों भजनों को,

सीधे अपने मोबाइल में देखने के लिए,
भजन डायरी एप्प डाउनलोड करे।

भजन डायरी एप्प


Previous article​आओ क़रीब आओ मेरा दिल उदास है भजन लिरिक्स
Next articleअब सौंप दिया इस जीवन का भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

20 COMMENTS

    • इस प्रतिक्रिया के लिए आपका धन्यवाद।
      कृपया प्ले स्टोर से “भजन डायरी” एप्प डाउनलोड करे।

    • इस प्रतिक्रिया के लिए आपका धन्यवाद।
      कृपया प्ले स्टोर से “भजन डायरी” एप्प डाउनलोड करे।

  1. सबसे बेहतरीन भजन ।औऱ गाया भी गया बेहतरीन ।ओह ???

  2. Kya bhajan hai ye is bhajan ne mujhe famous kr diya ????? bohot bohot sukriya ?? bhagwan ram or mata sita ka

  3. यहां पर अल्लाह कहां से आ गया, वो लोग तो कभी श्रीराम का नाम तक नहीं लेते, हर जगह क्या अल्लाह को घुसा रखा है, अल्लाह हटाओ यहां से ,मुस्लिम भगाओ हिन्दू बचाओ । जय श्री राम ।

  4. नमस्कार महोदय, तीसरे स्टैंजा में “मीने में” का क्या अर्थ है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here