शिव शंकर भोला भाला संसार के लिए भजन लिरिक्स

शिव शंकर भोला भाला,
संसार के लिए,
कहलाया नील कंठ वो,
विष पान के लिए,
शिव शँकर भोला भाला,
संसार के लिए।।



भौले की महिमा भाई,

वेदों ने खुब सुनाई,
कैलाश पति शम्भू है,
हम भगतो के सहाई,
दुष्टों को मार गिराया,
भगत उद्धार के लिए,
शिव शँकर भोला भाला,
संसार के लिए।।



भस्मासुर अत्याचारी,

बुरी नजर गोरा पर डारी,
बना मोहिनी रुप हरि ने,
फिर भष्म किया दुराचारी,
सिर पर धर हाथ नचाया,
मरा वरदान के लिए,
शिव शँकर भोला भाला,
संसार के लिए।।



कांवड़ की हुई तैयारी,

भगतो में खुशीया छारी,
सब लाण लगे जल भर कर,
जय कारों की गुंज है भारी,
लिख भजन सुरेन्द्र गाता,
शिव सत्कार के लिए,
शिव शँकर भोला भाला,
संसार के लिए।।



शिव शंकर भोला भाला,

संसार के लिए,
कहलाया नील कंठ वो,
विष पान के लिए,
शिव शँकर भोला भाला,
संसार के लिए।।

– गायक एवं प्रेषक –
सुरेन्द्र सिंह प्रधान निठौरा
9999641853


https://youtu.be/CUENDL-UL1w

Previous articleसुख सागर में आय के मत जावो हंस प्यासा भजन लिरिक्स
Next articleखाटु वाले श्याम तेरा नाम बड़ा प्यारा है भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here