शीश जटा में गंग विराजे गले में विषधर काले भजन लिरिक्स

शीश जटा में गंग विराजे,
श्लोक – ॐ नाम एक सार है,
जासे मिटत कलेश,

ॐ नाम में छिपे हुए है,
ब्रम्हा विष्णु महेश।।

शीश जटा में गंग विराजे,
गले में विषधर काले,

डमरू वाले ओ डमरू वाले।।



तुमने लाखो की बिगड़ी बनाई,

अपने अंग भभूत रमाई,
जो भी तेरा ध्यान लगाए,
उसको सब दे डाले,
डमरू वाले ओ डमरू वाले।।



नित अंग पे भस्मी लगाए,

जाने किसका तू ध्यान लगाए,
रहता है अलमस्त ध्यान में,
पीकर भंग के प्याले,
डमरू वाले ओ डमरू वाले।।



सब देवो ने अमृत पाया,

तुम्हे जहर हलाहल भाया,
महल अटारी सबको बांटे,
तुम हो मरघट वाले,
डमरू वाले ओ डमरू वाले।।



भोले
सुनलो अरज हमारी,

हम आये शरण तुम्हारी,
सब देवो में देव बड़े हो,
दुनिया के रखवाले,
डमरू वाले ओ डमरू वाले।।


Previous articleजहाँ बरसाना है वही बस जाना है भजन लिरिक्स
Next articleतेरे प्रभु जानते है बात घट घट की बजाये जा तू प्यारे हनुमान चुटकी
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here