शेर सवारी कर जगदम्बे आएगी

शेर सवारी कर जगदम्बे आएगी,
आकर मेरे सारे कष्ट मिटाएगी,
ओ मईयां आएगी कष्ट मिटाएगी।।



अष्ट भुजी माँ शेरा वाली,

करती है सब की रखवाली,
करती है सब की रखवाली,
तड़प नहीं बच्चों की माँ सह पाएगी,
आकर मेरे सारे कष्ट मिटाएगी।।



दयावान बड़ी भोली भाली,

भरती सब की झोली खाली,
भरती सब की झोली खाली,
देर नही मा पल की प्यारे लाएगी,
आकर मेरे सारे कष्ट मिटाएगी।।



और नहीं कोई दुजी आशा,

मै तो माँ के दर्श का प्यासा,
मै तो माँ के दर्श का पयासा,
मुझ को है विशवास माँ दर्श दिखाएगी,
आकर मेरे सारे कष्ट मिटाएगी।।



ऋषि मुनि योगी सनयासी,

कहते माँ घट घट की वासी,
कहते माँ घट घट की वासी,
सुरेन्द्र सिंह तेरा माँ ही साथ निभाएगी,
आकर मेरे सारे कष्ट मिटाएगी।।



शेर सवारी कर जगदम्बे आएगी,

आकर मेरे सारे कष्ट मिटाएगी,
ओ मईयां आएगी कष्ट मिटाएगी।।

गायक – सुरेन्द्र सिंह निठौरा।
9999641853


Previous articleथारी जय हो माँ भटियाणी है जसोल गढ़ महारानी
Next articleदर्शन दे दो माँ एक बार
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here