सांवरे दया करो,
मेरी फरियाद सुनो,
गले से लगाके बाबा,
मुझे आबाद करो,
श्याम तुम मेरा हाथ थाम लो,
तेरे दर आके मेरे,
दूर हुए गम,
जीती हर बाज़ी,
कभी हारे नही हम,
वादा कर मुझसे तू,
सांवरे सनम,
दूर नही होना तुझे,
मेरी है कसम
तुझसे ही साँसें मेरी,
तुझसे है दम।।
तर्ज – यारो सब दुआ करो।
श्याम तेरी नज़रों ने,
जादू कैसा कर दिया,
सूनी सूनी ज़िंदगी को,
खुशियों से भर दिया,
तू चला आया मैंने,
जब तेरा नाम लिया
सारे ही ज़माने को,
दीवाना तूने कर दिया,
तुझसे ही साँसें मेरी,
तुझसे है दम।
तेरे दर आके मेरे,
दूर हुए गम,
जीती हर बाज़ी,
कभी हारे नही हम।।
कैसे मैं मनाऊं,
मेरे श्याम तुझको,
कौन से बहाने से,
बुलाऊँ तुझको,
हर एक लम्हा ख़याल है तेरा,
याद में तेरी बुरा हाल है मेरा,
तुझसे ही साँसें मेरी,
तुझसे है दम।
तेरे दर आके मेरे,
दूर हुए गम,
जीती हर बाज़ी,
कभी हारे नही हम।।
तेरे लिए धड़के ये,
दिल मेरा श्याम,
मेरी रग रग में है,
बस तेरा नाम,
तेरे सिवा कुछ,
मुझे भाता नही,
चैन मेरे दिल को,
भी आता नही,
तुझसे ही साँसें मेरी,
तुझसे है दम।
तेरे दर आके मेरे,
दूर हुए गम,
जीती हर बाज़ी,
कभी हारे नही हम।।
सांवरे दया करो,
मेरी फरियाद सुनो,
गले से लगाके बाबा,
मुझे आबाद करो,
श्याम तुम मेरा हाथ थाम लो,
तेरे दर आके मेरे,
दूर हुए गम,
जीती हर बाज़ी,
कभी हारे नही हम,
वादा कर मुझसे तू,
सांवरे सनम,
दूर नही होना तुझे,
मेरी है कसम
तुझसे ही साँसें मेरी,
तुझसे है दम।।
स्वर – बादल जी बत्रा।