सत्संग में आकर के जीवन सफल कर ले भजन लिरिक्स

सत्संग में आकर के,
जीवन सफल कर ले,
मेरे मन कर जतन,
सत वचन सुन ले।।

तर्ज – ये रेशमी जुल्फें।



कागा हंसा बने सत्संग करके,

सब पाप भस्म हो जलकर के,
आए यहां जो चलकर के,
नही मन भीतर कोई छल करके,
मेरे मन कर जतन,
सत वचन सुन ले।।



नया जीवन मिलेगा सत्संग में,

रंग जायेगा तन मन प्रभु रंग में,
ज्ञान खड़ग हो जब संग में,
यमदूत भाग जाए जंग में,
मेरे मन कर जतन,
सत वचन सुन ले।।



पूज्य गुरू की कृपा जब हो जाएगी,

तेरी लख चौरासी खो जाएगी,
मुक्ति तुम्हारी हो जाएगी,
और देह परम पद को पाएगी,
मेरे मन कर जतन,
सत वचन सुन ले।।



रीता सत्संग में आके ना कोई गया,

जीता पांचों विषय और मोह गया,
गुरु रामपुरीजी ने किनी दया,
जब कानपुरी तो निर्भय भया,
मेरे मन कर जतन,
सत वचन सुन ले।।



सत्संग में आकर के,

जीवन सफल कर ले,
मेरे मन कर जतन,
सत वचन सुन ले।।

गायक / लेखक – महंत कानपुरी जी महाराज।
प्रेषक – सीताराम गुर्जर काशीपुरा (गुलर धाम)


Previous articleमेरी भी अरज सुनलो बनवारी भजन लिरिक्स
Next articleकारोबार मेरो बालाजी चलावे भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

2 COMMENTS

  1. कान्हा जी के भजन पसंद करता हूँ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here