साईं राम जपोगे तो तर जाओगे साई बाबा भजन

साईं राम जपोगे तो तर जाओगे,

भक्त़ो को है समझाया,
जीवन यह अगर पाया,
बाबा ने ये समझाया,
साँई राम जपोगे तो तर जाओगे,
नाम जपोगे तो तर जाओगे।।

तर्ज – बता दूँ क्या लाना।



जीवन है ये 
पानी का रैला,
दो दिन का है बस ये मैला,
साँसो का भी क्या भरोसा है,
दे जाएगी कब ये धोखा है,
कर्म अपने सबही करना,
ईश्वर का भजन करना,
यह बात न बिसरना,
साँई राम जपोगे तो तर जाओगे,
नाम जपोगे तो तर जाओगे।।



आए यहाँ हो किस लिए,

नर तन मिला है किस लिए,
जीवन का मकसद भी मिल जाएगा,
जीवन ये तेरा सँवर जाएगा,
दौलत पे न इतराना,
जीवन का क्या ठिकाना,
ये बात न भुलाना,
साँई राम जपोगे तो तर जाओगे,
नाम जपोगे तो तर जाओगे।।



साँई बाबा के 
द्वार पर आजाए,
जो कोई अगर बाबा,
दया उनपे करते है,
झोली भी सबकी वो भरते है,
जो चल के सिरडी आया,
बाबा को सर झुकाया,
फिर उसने भी यह गाया,
साँई राम जपोगे तो तर जाओगे,
नाम जपोगे तो तर जाओगे।



भक्त़ो को है समझाया,

जीवन यह अगर पाया,
बाबा ने ये समझाया,
साँई राम जपोगे तो तर जाओगे,
नाम जपोगे तो तर जाओगे।।

– भजन लेखक एवं प्रेषक –
श्री शिवनारायण वर्मा,
मोबा.न.8818932923

वीडियो उपलब्ध नहीं।


 

Previous articleकृष्णा रे कृष्णा मथुरा न जइयो गोकुल न जइयो
Next articleतेरे दर की जगत में है महिमा सुनी श्री गणेश भजन
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here