सारे जगत में सबसे प्रथमें तुम्हें मनाते है गणेश जी भजन

बप्पा हो बप्पा – गणपति बप्पा,
बप्पा हो बप्पा – गणपति बप्पा,
तेरी जय जयकार लगाते है,
सारे जगत में सबसे,
प्रथमें तुम्हें मनाते है।।



तेरे मूषक सवारी – गणपति बप्पा,

लगे अति प्यारी – गणपति बप्पा,
तेरी सूरत है न्यारी – गणपति बप्पा,
मैंने दिल में उतरी – गणपति बप्पा,
मन के मंदिर में तुझको बिठाते है,
सारें जगत में सबसे,
प्रथमें तुम्हें मनाते है।।



तू विघ्न को हरता – गणपति बप्पा,

तू मंगल करता – गणपति बप्पा,
तू गजमुख दाता – गणपति बप्पा,
तू है भाग्य विधाता – गणपति बप्पा,
तुझे लड्डवन का भोग लगाते है,
सारें जगत में सबसे,
प्रथमें तुम्हें मनाते है।।



तुम हो शिव के दुलारे – गणपति बप्पा,

गौरा मय्या के प्यारे – गणपति बप्पा,
गिरधारी ने जाना – गणपति बप्पा,
जिसने तुमको है माना – गणपति बप्पा,
तो दुख उसके मिट जाते है,
सारें जगत में सबसे,
प्रथमें तुम्हें मनाते है।।



बप्पा हो बप्पा – गणपति बप्पा,

बप्पा हो बप्पा – गणपति बप्पा,
तेरी जय जयकार लगाते है,
सारे जगत में सबसे,
प्रथमें तुम्हें मनाते है।।

Singer – Yogesh Kemiya
9009955847


Previous articleराम करे सब काम जगत के काम राम के आए तुम
Next articleतूने हाथ जो मेरा छोड़ा ये बेटा तेरा मर जाएगा लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here