राम नाम को जपता सुबहो शाम है ऐसा मेरा बजरंगबली हनुमान है

राम नाम को जपता,
सुबहो शाम है,
ऐसा मेरा बजरंगबली,
हनुमान है,
मेरा हनुमान है,
वो जपता राम है,
राम नाम कों जपता,
सुबहो शाम है,
ऐसा मेरा बजरंगबली,
हनुमान है।।

तर्ज – काली कमली वाला मेरा।



पवन पुत्र अंजनी का लाला,

पल में संकट हरने वाला,
करता नहीं एक पल का भी,
आराम है,
ऐसा मेरा बजरंगबली,
हनुमान है,
राम नाम कों जपता,
सुबहो शाम है,
ऐसा मेरा बजरंगबली,
हनुमान है।।



शंकर का है ये अवतारी,

इसकी महिमा सबसे भारी,
भगतो का हर पल ये रखता,
ध्यान है,
ऐसा मेरा बजरंगबली,
हनुमान है,
राम नाम कों जपता,
सुबहो शाम है,
ऐसा मेरा बजरंगबली,
हनुमान है।।



इनको खुश करना हो प्यारे,

राम नाम तू जपले प्यारे,
खुश होते जो जपता राम नाम है,
ऐसा मेरा बजरंगबली,
हनुमान है,
राम नाम कों जपता,
सुबहो शाम है,
ऐसा मेरा बजरंगबली,
हनुमान है।।



‘कृष्ण’ तेरा हुआ दीवाना,

गाये बस अब तेरा तराना,
‘जीतू’ की तुझसे ही तो पहचान है,
ऐसा मेरा बजरंगबली,
हनुमान है,
राम नाम कों जपता,
सुबहो शाम है,
ऐसा मेरा बजरंगबली,
हनुमान है।।



राम नाम को जपता,

सुबहो शाम है,
ऐसा मेरा बजरंगबली,
हनुमान है,
मेरा हनुमान है,
वो जपता राम है,
राम नाम कों जपता,
सुबहो शाम है,
ऐसा मेरा बजरंगबली,
हनुमान है।।

Singer – krishna Gupta


Previous articleदिलो पर राज है जिसका वही दिलदार मेरा है भजन लिरिक्स
Next articleदादी इतनो सो कर द्यो बेटी के सिर पे थे हाथ जरा धर द्यो
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here