राधे रानी राधे रानी बोलो ना,
राज है क्या ये खोलो ना,
किया कौन सा तूने काम है,
जो तेरे वश में श्याम है,
राधें रानी राधें रानी बोलो ना,
राज है क्या ये खोलो ना।।
तर्ज – धीरे धीरे बोल कोई।
है जो सांवरा त्रिलोकी का नाथ,
जिसके चाहे से होते दिन रात,
कहा ना माना जिसने यशोदा का,
मान रहा वो तेरी हर एक बात,
जो तू कहे वो ही करे,
जो तू कहे वो ही करे,
जिसे देख के जग हैरान है,
क्यों तेरे वश में श्याम है,
राधें रानी राधें रानी बोलो ना,
राज है क्या ये खोलो ना।।
अपने नाम से पहले तेरा नाम,
लगा दिया कहलाया राधेश्याम,
तेरी सरकारी में सौंप दिया,
अपना तो पूरा वृंदावन धाम,
जाए जहां राधे वहां,
जाए जहां राधे वहां,
लिया किस से ये वरदान है,
जो वश में तेरे श्याम है,
राधें रानी राधें रानी बोलो ना,
राज है क्या ये खोलो ना।।
तुलसी बिन ज्यूं भोग नहीं लागे,
वैसे ही तुम बिन कृष्णा आधे,
तू पलकें मूंदे तो वह सोए,
दो आंखें खोले तो वह जागे,
वह परमात्मा तू आत्मा,
‘सोनू’ वह तन तू प्राण है,
तेरे वश में हुआ श्याम है,
राधें रानी राधें रानी बोलो ना,
राज है क्या ये खोलो ना।।
राधे रानी राधे रानी बोलो ना,
राज है क्या ये खोलो ना,
किया कौन सा तूने काम है,
जो तेरे वश में श्याम है,
राधें रानी राधें रानी बोलो ना,
राज है क्या ये खोलो ना।।
Singer – Puja Nathani