प्रभू चरणो में हम बिता लेंगे जनम

प्रभू चरणो में हम,
बिता लेंगे जनम,
आ गए आ गए,
दाता तेरी शरण।।

तर्ज – बेखुदी मे सनम।



हम दीनो के तुम हो सहारे,

हम नादान है दास तुम्हारे,
तुम बिन भव से दाता,
कोन उबारे,
दाता करदो करम,
बिनती करते है हम,
आ गए आ गए,
दाता तेरी शरण।।



तुम जो कहोगे हम वो करेगे,

हमेशा तुम्हारी रजा मे रहेगे,
कभी भी न शिक़वा,
तुमसे करेगे,
दाता करदो करम,
बिनती करते है हम,
आ गए आ गए,
दाता तेरी शरण।।



महिमा सुनकर आए तुम्हारी,

बिनती सुनलो नाथ हमारी,
नैया फँसी है मझधार हमारी,
दाता करदो करम,
बिनती करते है हम,
आ गए आ गए,
दाता तेरी शरण।।



प्रभू चरणो में हम,
बिता लेंगे जनम,
आ गए आ गए,
दाता तेरी शरण।।

– भजन लेखक एवं प्रेषक –
श्री शिवनारायण वर्मा,
मोबा.न.8818932923

वीडियो अभी उपलब्ध नहीं।


 

Previous articleकाज सुधारे भोले भक्तो के रखवाले भजन लिरिक्स
Next articleहजारो जन्मो को खोया मगर कुछ भी न पाया है
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here