ॐ जय गुरुदेव हरे गुरू टेकचंद जी आरती

ॐ जय गुरुदेव हरे,
ॐ जय गुरुदेव हरें,
दीनजनों के संकट,
तुम गुरु दूर करें।।



पुण्य पयोनिधि पावन,

आलरी की धरती,
हर्ष विभोर धरा ने,
गोदी निज भर दी।।



लता पुष्प लहराये,

सरस समय आया,
सुमन गंध अंजलि भर,
श्रद्धानत लाया।।



एक अलौकिक क्षण था,

बिखरी नव आभा,
गुरु के चरण परत ही,
दुख विषाद भागा।।



रुकमणी अंक किलोलित,

उदय गोद खेले,
प्रमोदित मात-पिता हो,
बालक चाल चले।।



दामोदर कुल हर्षित,

गुरु प्रसाद पाया,
पावन स्वर गुरुवर का,
नवजीवन लाया।।



कलि कुल कलुष सने है,

मुक्ति कौन करे,
अगम भाव भावन को,
अभिनव आन धरे।।



कलयुग कलुष मिटाने,

कड़छा मन भाया,
साधि साधना तुमने,
हटि गहन माया।।



जान अकिंचन हमको,

ज्ञान चक्षु दे दो,
भव सागर तर जावें,
बीज मंत्र कह दो।।



शरण पड़े हम तेरी,

अवलंबन प्रभु दो,
उभय लोक सुखकारी,
वरद हस्त धर दो।।



हीरा तो पत्थर हैं,

चमक तुम्हीं देते,
मोह जड़ित जड़ मन को,
ज्योतित कर देते।।



विनय भाव जो जन,

गुरु महिमा गावे,
आनंदित हो जीवन,
भव से तर जावे।।



ॐ जय गुरुदेव हरे,

ॐ जय गुरुदेव हरें,
दीनजनों के संकट,
तुम गुरु दूर करें।।

Singer – Yogesh Prashant
Nagda Dhar 8269337454
Upload – Dharmesh Chawda
88177584322


Previous articleये भाग्य अभागे का जगा दो हे राम जी भजन लिरिक्स
Next articleश्री वल्लभ गुरु के चरणों में मैं नित उठ शीश झुकाता हूँ लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here