ओ भोले भाले जग के रखवाले,
तेरे जैसा दूजा कोई नहीं,
वंदन है मेरा अभिनंदन तेरा,
तेरे जैसा दूजा कोई नहीं।।
तर्ज – ओ पालनहारे।
तूने विश को गले में बसाया,
सारे देवो को अमृत पिलाया,
देवो के देवा करते हम सेवा,
तेरे जैसा दूजा कोई नहीं।।
तू तो बिलकुल ही है भोला भाला,
भस्मासुर ने मुसीबत में डाला,
तुझसा ना दानी तेरा ना सानी,
तेरे जैसा दूजा कोई नहीं।।
हर्ष जो भी शरण तेरी आता,
उसको दुखडो से पल में बचाता,
दुखड़े तू हरता झोली तू भरता,
तेरे जैसा दूजा कोई नहीं।।
ओ भोले भाले जग के रखवाले,
तेरे जैसा दूजा कोई नहीं,
वंदन है मेरा अभिनंदन तेरा,
तेरे जैसा दूजा कोई नहीं।।