नारायणी शरणम माता भजन लिरिक्स

नारायणी शरणम,

दोहा – माँ से भक्ति है,
माँ से शक्ति है,
माँ से मुक्ति है,
करता जो माँ का सुमिरन,
होता सफल ये जीवन।

नारायणी शरणम,
नारायणी शरणम्,
नारायणी शरणम्।।

तर्ज – सत्यम शिवम् सुंदरम।



अष्टभुजंग है दुर्गा स्वरूपिनी,

तेज है सौ सूर्यों सा,
चंदा सी शीतल ज्ञान शारदे,
पावन ज्यूँ गंगा जल,
देव करे वंदन,
नारायणी शरणम्,
नारायणी शरणम्।।



माँ की ज्योत में है वो शक्ति,

पत्थर बनते मोती,
पापी से भी हर पापी को ये,
मैया ही है उबारती,
होता सफल हर जनम,
नारायणी शरणम्,
नारायणी शरणम्।।



झुँझन में माँ बैठ सिंहासन,

सबके कष्ट मिटाती,
बड़ी दयालु राणी सती माँ,
सबपे खुशियां लुटाती,
माँ का करो सुमिरन,
नारायणी शरणम्,
नारायणी शरणम्।।



मिलता सुकून माँ तेरे आँचल में,

सुख तेरे चरणन में,
‘निर्मल’ है जो भी आज वो मैया,
सब तेरे ही करम से,
गाउँ मैं गुण हरदम,
Bhajan Diary Lyrics,
नारायणी शरणम्,
नारायणी शरणम्।।



नारायणी शरणम,

नारायणी शरणम्,
नारायणी शरणम्।।

Singer – Sanjay Mittal Ji


Previous articleजग पे संकट आया बाबा मोरछड़ी लहराओ ना लिरिक्स
Next articleकंकर कंकर बना है शंकर माँ तेरे प्रताप से नर्मदा भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here