ना डर कोई बात का,
मेरे सिर पर हाथ गुरुजी का,
गुरु प्रकाश कियो हिरदा में,
मेरे सिर पर हाथ गुरु जी रा।।
सतगुरु जी रे चरणों में,
अनुभव किया विचारा रे,
हरदम हर गट में दरसे,
नहीं लागे जमरा लिंगरा रे,
ना डर कोईं बात रा,
मेरे सिर पर हाथ गुरुजी का,
गुरु प्रकाश कियो हिरदा में,
मेरे सिर पर हाथ गुरु जी रा।।
परोपकारी सतगुरु दाता,
खुले मुक्ति रा द्वारा,
शीतल शब्द तन जारा,
निर्मल प्रसीया प्रीतम प्यारा,
ना डर कोईं बात रा,
मेरे सिर पर हाथ गुरुजी का,
गुरु प्रकाश कियो हिरदा में,
मेरे सिर पर हाथ गुरु जी रा।।
सतगुरु मिले तो सब विधि पावे,
ज्ञान वेद अधिकार,
हरि मिलन री राय बतावे,
सदगुरुदेव दीदार,
ना डर कोईं बात रा,
मेरे सिर पर हाथ गुरुजी का,
गुरु प्रकाश कियो हिरदा में,
मेरे सिर पर हाथ गुरु जी रा।।
प्रभुनाथ गुरु पूरा मिलिया,
शब्द दिया तत सारा,
नैन नाथ गुरु जी की महिमा,
संत जन लीजो सुधारा,
ना डर कोईं बात रा,
मेरे सिर पर हाथ गुरुजी का,
गुरु प्रकाश कियो हिरदा में,
मेरे सिर पर हाथ गुरु जी रा।।
ना डर कोई बात का,
मेरे सिर पर हाथ गुरुजी का,
गुरु प्रकाश कियो हिरदा में,
मेरे सिर पर हाथ गुरु जी रा।।
– गायक एवं प्रेषक –
Kundan kumar
बहुत बढ़िया स्वामी जी
बहुत ही सुंदर
बहुत सुंदर
बहुत सुन्दर वाणी