मुकद्दर के मालिक मुकद्दर बना दे भजन लिरिक्स

मुकद्दर के मालिक,
मुकद्दर बना दे,
सोया नसीबा मेरा,
फिर से जगा दे।।



मेरी एक अरज है,

अगर मान जाते,
उमर हो गई है,
रिझाते रिझाते,
एक बार आकर मोहन,
दरश तो करा दे,
सोया नसीबा मेरा,
फिर से जगा दे।।



तेरी एक नज़र में,

छिपी मेरी जन्नत,
निगाहें करम की कर दो,
तो चमकेगी किस्मत,
भवरो से नैया मेरी,
पार तू लगा दे,
सोया नसीबा मेरा,
फिर से जगा दे।।



चाहत में तेरी,

खुद ही को मिटाऊं,
तमन्ना है इतनी मैं,
तुम्ही में समाऊं,
‘अंकित’ को चरणों में,
थोड़ी सी जगह दे,
सोया नसीबा मेरा,
फिर से जगा दे।।



मुकद्दर के मालिक,

मुकद्दर बना दे
सोया नसीबा मेरा,
फिर से जगा दे।।

Singer & Writer – Ankit Sachdev


Previous articleभोले तेरी माया अजब निराली है भजन लिरिक्स
Next articleमस्त महीना सावन का यह आया है भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here