मुझे दुनिया की परवाह नहीं मेरा सांवरिया से नाता है

मुझे दुनिया की परवाह नहीं,
मेरा सांवरिया से नाता है,
मेरा सांवरिया से नाता है,
दुनिया तो सारी मतलब की,
यहाँ कौन किसी का होता है,
मुझे दुनियां की परवाह नहीं,
मेरा सांवरिया से नाता है।।

तर्ज – मैंने सारे सहारे छोड़ दिए।



अब श्याम सहारा तेरा है,

तेरे दर से गुज़ारा मेरा है,
तू तो मेरा है तू तो मेरा है,
अब जीवन के हर सुख दुःख में,
मेरे काम श्याम ही आता है,
मुझे दुनियां की परवाह नहीं,
मेरा सांवरिया से नाता है।।



दर दर पे भटकना छोड़ दिया,

झूठी दुनिया से मुख को मोड़ लिया,
अब छोड़ दिया हो मुख मोड़ लिया,
फीके दुनिया के रंग सभी,
मने श्याम रंग ही भाता है,
मुझे दुनियां की परवाह नहीं,
मेरा सांवरिया से नाता है।।



अब चिंता नहीं कुछ करने की,

ना जीने की ना मरने की,
ना मरने की ना कुछ करने की,
करता तो सब है सांवरिया,
बस नाम मेरा हो जाता है,
मुझे दुनियां की परवाह नहीं,
मेरा सांवरिया से नाता है।।



क्या कमी है अब तुम साथ मेरे,

किसी और की क्या दरकार मुझे,
हाय अब साथ मेरे तुम साथ मेरे,
तेरी रेहमत से ‘जिन्नी’ तेरा,
अब जग में मौज उड़ाता है,
मुझे दुनियां की परवाह नहीं,
मेरा सांवरिया से नाता है।।



मुझे दुनिया की परवाह नहीं,

मेरा सांवरिया से नाता है,
मेरा सांवरिया से नाता है,
दुनिया तो सारी मतलब की,
यहाँ कौन किसी का होता है,
मुझे दुनियां की परवाह नहीं,
मेरा सांवरिया से नाता है।।

Singer – Shivam Sukhija


Previous articleऐ श्याम शरण तेरी जो भी कोई आता है लिरिक्स
Next articleलप लप जीभ निकाली रण चली भवानी लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here