मोहन बन गये नर से नार भजन लिरिक्स

मोहन बन गये नर से नार,
छमाछम नाचे कृष्ण मुरार,
देखो कैसे सजे है,
ये नंद के दुलार,
मोहन बन गये नर से नार।।

तर्ज – लेके पहला पहला प्यार।



ढीला ढीला घागरा है,

रंगीली चुनरी,
पाँव में पैंजनिया,
सूरत है भोली,
छायो रूप है अपार,
चले दिल पे कटार,
देखो कैसे सजे है,
ये नंद के दुलार,
मोहन बन गये नर से नार।।



अखियों में कजरा,

होंठो पे लाली,
नाक में नथनिया,
कानो में बाली,
याके नज़र लीजो तार,
लेउँ बलैया हज़ार,
देखो कैसे सजे है,
ये नंद के दुलार,
मोहन बन गये नर से नार।।



हे नाथ तेरी निराली है दुनिया,

जग को नचाने वाला,
बना है नचनिया,
अदभुद कियो है श्रृंगार,
देव करे जय जयकार,
देखो कैसे सजे है,
ये नंद के दुलार,
मोहन बन गये नर से नार।।



मोहन बन गये नर से नार,

छमाछम नाचे कृष्ण मुरार,
देखो कैसे सजे है,
ये नंद के दुलार,
मोहन बन गये नर से नार।।

Singer – Lata Pardesi, Vipin Sachdeva


Previous articleमेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने भजन लिरिक्स
Next articleमैया तेरे नवराते हैं मैं तो नाचू छम छमा छम भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here