मीठी मीठी मुरली,
बजा दे मेरे मोहन,
राधा नाचने आयी रे,
मेरे श्याम सलोने।।
टीका तो मैं पहन के आई,
बिंदिया लाल लगाई रे,
मेरे श्याम सलोने,
राधा नाचने आयी रे,
मेरे श्याम सलोने।।
हार गले में पहन कर आई,
मेहंदी हाथों में रचाई रे,
मेरे श्याम सलोने,
राधा नाचने आयी रे,
मेरे श्याम सलोने।।
कजरा तो मैं डाल के आई,
बालो में गजरा सजाया रे,
मेरे श्याम सलोने,
राधा नाचने आयी रे,
मेरे श्याम सलोने।।
कंगन चूड़ा डाल के आई,
पायल मैंने छनकाई रे,
मेरे श्याम सलोने,
राधा नाचने आयी रे,
मेरे श्याम सलोने।।
तू कृष्ण मैं राधा रानी,
जोड़ी गजब बनाई रे,
मेरे श्याम सलोने,
राधा नाचने आयी रे,
मेरे श्याम सलोने।।
मीठी मीठी मुरली,
बजा दे मेरे मोहन,
राधा नाचने आयी रे,
मेरे श्याम सलोने।।
प्रेषक – शिवकुमार शर्मा।
9926347650