मेरी झुँझन वाली का सारे जग में डंका बाजे लिरिक्स

सब झुक गए माँ के आगे,
सब झुक गए माँ के आगे,
मेरी झुँझन वाली का,
सारे जग में डंका बाजे,
मेरी मैया रानी का,
सारे जग में डंका बाजे।bd।



माँ के जैसा कोई नहीं है,

माँ की शान निराली,
ये ही है मोटी सेठाणी,
ये ही दुर्गा काली,
दर्शन से किस्मत जागे,
दर्शन से किस्मत जागे,
मेरी झुँझण वाली का,
सारे जग में डंका बाजे,
मेरी मैया रानी का,
सारे जग में डंका बाजे।bd।



माँ की शरण में जो आता है,

कभी ना खाली जाता,
मैया का हो जाता है वो,
किस्मत पे इतराता,
मिल जाता जो भी मांगे,
मिल जाता जो भी मांगे,
मेरी झुँझण वाली का,
सारे जग में डंका बाजे,
मेरी मैया रानी का,
सारे जग में डंका बाजे।bd।



काम कोई भी कर ना सके वो,

दादी करके दिखाती,
जो चल ना पाए और कहीं,
खोटे सिक्के को चलाती,
रखती है गले लगा के,
रखती है गले लगा के,
मेरी झुँझण वाली का,
सारे जग में डंका बाजे,
मेरी मैया रानी का,
सारे जग में डंका बाजे।bd।



‘बनवारी’ जब जब देखूं,

माँ की चुनड़ी लहराती,
भक्तो का दामन भर जाए,
इतनी किरपा बरसाती,
ये देती है बिन मांगे,
ये देती है बिन मांगे,
Bhajan Diary Lyrics,
मेरी झुँझण वाली का,
सारे जग में डंका बाजे,
मेरी मैया रानी का,
सारे जग में डंका बाजे।bd।



सब झुक गए माँ के आगे,

सब झुक गए माँ के आगे,
मेरी झुँझन वाली का,
सारे जग में डंका बाजे,
मेरी मैया रानी का,
सारे जग में डंका बाजे।bd।

Singer – Saurabh & Keshav Madhukar


Previous articleजनम जिस दिन हुआ समझो कभी तो मौत भी होगी लिरिक्स
Next articleजय गौरी नंदन हाथ जोड़ हम वंदन कर करते है
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here