मेरी बिगड़ी तो मेरा बाबा ही बनाएगा लिरिक्स

मेरी बिगड़ी तो,
मेरा बाबा ही बनाएगा,
पूरा है भरोसा मुझे,
लाज वो बचाएगा,
गले से लगाएगा,
मेरी बिगड़ी तों,
मेरा बाबा ही बनाएगा।।

तर्ज – गोरे गोरे मुखड़े पे।
देखे – मेरी बिगड़ी बनाने वाला।


मोरछड़ी लहराएगी,
कैसे मुसीबत आएगी,
मेरा कुछ नहीं जाएगा,
लाज उसी की जाएगी,
उसके भरोसे मेरा काम चले,
प्यारा प्यारा मेरा परिवार पले,
जिंदगी उसी की है,
जो भी वो खिलाएगा,
भूखा ना सुलाएगा,
मेरी बिगड़ी तों,
मेरा बाबा ही बनाएगा।।



खुशियां छाई दीप जले,

दर्शन को ये दिल मचले,
सजधज कर बैठा बाबा,
जयकारे जय जय निकले,
चौखट इसके भीड़ बड़ी,
मुस्काए ये घडी घडी,
जो भी द्वारे इसके अपनी,
झोलियाँ बिछाएगा,
खाली वो ना जाएगा,
मेरी बिगड़ी तों,
मेरा बाबा ही बनाएगा।।


बाबा लखदातार है,
करता बेड़ा पार है,
सांवरिया के हाथ मेरी,
नैया की पतवार है,
वारी जाऊं ‘लहरी’ तन मन धन,
जीवन ये उसको अर्पण,
हारे का सहारा है ये,
दौड़ा दौड़ा आएगा,
देर ना लगाएगा,
मेरी बिगड़ी तों,
मेरा बाबा ही बनाएगा।।


मेरी बिगड़ी तो,
मेरा बाबा ही बनाएगा,
पूरा है भरोसा मुझे,
लाज वो बचाएगा,
गले से लगाएगा,
मेरी बिगड़ी तों,
मेरा बाबा ही बनाएगा।।

Singer – Uma Lahri Ji


Previous articleजीवन की नैया को मेरे श्याम चलाते है लिरिक्स
Next articleखेल रचावियो रे दाता कुम्भकारी बण जाय
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here