मेरी बांके बिहारी जू से प्रीत ये दुनिया जान गई भजन लिरिक्स

Meri Banke Bihari Ju Se Preet Ye Duniya Jaan Gayi

मेरी बांके बिहारी जू से प्रीत,
ये दुनिया जान गई,
जान गई पहचान गई,
जान गई पहचान गई,
मुझे मिल गया मन का मीत,
ये दुनिया जान गई,
मेरी बांके बिहारी जू से प्रीत,
ये दुनिया जान गई।।

तर्ज – मेरी लगी श्याम संग प्रीत।



बांके बिहारी जु की,

बांकी बांकी गलियां,
बांकी बांकी गलियां,
ये टेढ़ी मेढ़ी गलियां,
उन गलियों में गाऊंगा मै गीत,
ये दुनिया जान गई,
मेरी बांके बिहारी जु से प्रीत,
ये दुनिया जान गई।।



बांके बिहारी जु की,

बांकी बांकी बाँसुरिया,
बांकी बाँसुरिया,
बांकी बाँसुरिया,
ने मिठो सूरलिया,
मैने सुना प्रेम संगीत,
ये दुनिया जान गई,
मेरी बांके बिहारी जु से प्रीत,
ये दुनिया जान गई।।



बांके बिहारी जु के,

बांके बांके पागल,
इन पगलो ने किया है,
जग घायल,
तेरी बांकी प्रीत की रीत,
ये दुनिया जान गई,
मेरी बांके बिहारी जु से प्रीत,
ये दुनिया जान गई।।



मेरी बांके बिहारी जू से प्रीत,

ये दुनिया जान गई,
जान गई पहचान गई,
जान गई पहचान गई,
मुझे मिल गया मन का मीत,
ये दुनिया जान गई,
मेरी बांके बिहारी जू से प्रीत,
ये दुनिया जान गई।।


Previous articleकितना अजीब मोहन किस्मत का लेख मेरा खाटु श्याम भजन
Next articleतुम हमारे थे प्रभु जी तुम हमारे हो जया किशोरी जी भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here