मेरे श्याम मेरे गिरधर मेरे साथ यूँ ही चलना भजन लिरिक्स

जबसे मैं जुड़ी हूँ दर से,
तब से खुशियां नभ से बरसे,
मेरे श्याम मेरे गिरधर,
मेरे साथ यूँ ही चलना,
जग चाहे बदल ये जाए,
पर तुम ना कभी बदलना,
मेरे साथ साथ रहना,
मेरे साथ साथ रहना।।

तर्ज – दिल ने ये कहा है दिल से।



भटको का घर है,

हारो का बल ये,
दर तेरा सांवरे,
धुप है कड़ी,
दुनिया सारी तू,
ठंडी है छाव रे,
है बस इतना मेरा कहना,
तेरी ही रजा में रहना,
बन बेखोफ पंछी बाबा,
तेरी ही हवा में बहना,
मेरे साथ साथ रहना,
मेरे साथ साथ रहना।।



तेरी ही हंसी,

लब पे है बसी,
दिल में तेरी छवि,
नूर तेरा मिला,
तभी तो है,
आखो में रौशनी,
दिल की धड़कनो में बनके,
हरदम साँसे तुम ही रहना,
जग की रंगते फरेबी,
मेरे खास तुम ही रहना,
मेरे साथ साथ रहना,
मेरे साथ साथ रहना।।



मांगू क्या सांवरे,

मैं तुझसे,
जो पाया सब है तेरा,
दिन ये तुमसे है,
‘संध्या’ भी तू ही,
रात तू सवेरा,
चारो ओर तेरा पहरा,
बोलो प्रेम है ये गहरा,
बाबा मैं तेरा तू मेरा,
कह दो जग से सच ये है ना,
Bhajan Diary,
मेरे साथ साथ रहना,
मेरे साथ साथ रहना।।



जबसे मैं जुड़ी हूँ दर से,

तब से खुशियां नभ से बरसे,
मेरे श्याम मेरे गिरधर,
मेरे साथ यूँ ही चलना,
जग चाहे बदल ये जाए,
पर तुम ना कभी बदलना,
मेरे साथ साथ रहना,
मेरे साथ साथ रहना।।

Singer – Sandhya Tomar


Previous articleतेरी मोहिनी मूरत को जबसे देखा है सांवरे भजन लिरिक्स
Next articleदुधालेश्वर देव म्हा पर छत्र छाया राखिजो भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here