मेरे देश की धरती देशभक्ति गीत लिरिक्स

मेरे देश की धरती सोना उगले,
उगले हीरे मोती,
मेरे देश की धरती।।



बैलों के गले में जब घुँघरू,

जीवन का राग सुनाते हैं,
ग़म कोस दूर हो जाते है,
खुशियों के कमल मुस्काते हैं,
सुन के रहट की आवाज़ें,
यूँ लगे कहीं शहनाई बजे,
आते ही मस्त बहारों के,
दुल्हन की तरह हर खेत सजे।

मेरे देश की धरती सोना उगले,
उगले हीरे मोती,
मेरे देश की धरती।।



जब चलते हैं इस धरती पर हल,

ममता अँगड़ाइयाँ लेती है,
क्यों ना पूजें इस माटी को,
जो जीवन का सुख देती है,
इस धरती पे जिसने जन्म लिया,
उसने ही पाया प्यार तेरा,
यहाँ अपना पराया कोई नही,
हैं सब पे है माँ उपकार तेरा।

मेरे देश की धरती सोना उगले,
उगले हीरे मोती,
मेरे देश की धरती।।



ये बाग़ हैं गौतम नानक का,

खिलते हैं अमन के फूल यहाँ,
गांधी सुभाष टैगोर तिलक,
ऐसे हैं चमन के फूल यहाँ,
रंग हरा हरिसिंह नलवे से,
रंग लाल है लाल बहादुर से,
रंग बना बसंती भगतसिंह,
रंग अमन का वीर जवाहर से।



मेरे देश की धरती सोना उगले,

उगले हीरे मोती,
मेरे देश की धरती।।


Previous articleभोले के दर चलो लेके कांवड़ चलो लख्खा जी भजन लिरिक्स
Next articleहर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए देशभक्ति गीत लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here