मेरे बाबा श्याम को,
बुलाकर के तो देख,
उनको अपने हाथों से,
सजाकर के तो देख,
मेरे बाबा श्याम कों,
बुलाकर के तो देख।।
क्या गलती हुई थी मेरी,
जो तुम मुझसे दूर गए,
माफ़ी मांगता हूँ मैं बाबा,
जो तुम मुझसे रूठ गए,
तेरे चरणों में ही रखना,
तेरे चरणों में ही रखना,
बाबा मुझको दिन रात,
मेरे बाबा श्याम कों,
बुलाकर के तो देख।।
मन में यही है इच्छा मेरे,
तेरी सेवा रोज़ करूँ,
जन्मों जनम का रहे ये रिश्ता,
बाबा से अरदास करूँ,
मेरे सर पर यूँ ही रखना,
मेरे सर पर यूँ ही रखना,
बाबा तुम अपने हाथ,
मेरे बाबा श्याम कों,
बुलाकर के तो देख।।
जो तुम बाबा ना आओगे,
दिल ये मेरा टूटेगा,
जो तुम घर आ जाओगे तो,
मनवा मेरा झूमेगा,
‘ऋषि’ कहता है सांवरिया,
‘ऋषि’ कहता है सांवरिया,
तेरा बहुत बड़ा उपकार,
मेरे बाबा श्याम कों,
बुलाकर के तो देख।।
मेरे बाबा श्याम को,
बुलाकर के तो देख,
उनको अपने हाथों से,
सजाकर के तो देख,
मेरे बाबा श्याम कों,
बुलाकर के तो देख।।
Singer – Priyanka Shyam Deewani