मेरा तो साथी खाटू वाला है भजन लिरिक्स

के संकट आता है,
ये दिल घबराता है,
मेरी हर मुश्किल का,
ये हल बन जाता है,
मैं गर्व से कहता हूँ,
सदा खुश रहता हूँ,
ये सब से कहता हूँ,
मेरा तो साथी खाटू वाला है,
मेरा तो साथी खाटू वाला हैं।।

तर्ज – संदेशे आते है।



के मेरे अपनों ने,

के टूटे सपनों ने,
हमें तड़पाया है,
के खूब रुलाया है,
समय वो ऐसा था,
लोग भी हँसते थे,
मिला के नज़रे वो,
तंज भी कसते थे,
आज दिन बदला है,
श्याम भी पिघला है,
की सोई किस्मत का,
भी सूरज निकला है,
मेरे उन अपनों से,
मेरे उन सपनो से,
मेरे उन जख्मो से,
और उन सब रिश्तेदारो से,
मैं गर्व से कहता हूँ,
सदा खुश रहता हूँ,
ये सब से कहता हूँ,
मेरा तो साथी खाटू वाला हैं।।



बड़ा मतवाला है,

बड़ा दिल वाला है,
दीन और दुखियों का,
श्याम रखवाला है,
प्रेम की खातिर ये,
कुछ भी कर जाता है,
प्रेम के भावो में,
पल में बिक जाता है,
ये दर पे बुलाता है,
ये प्यार लुटाता है,
बिठा के गोदी में,
ये लाड लड़ाता है,
दयालु दाता है,
ये भाग्य विधाता है,
ये बिगड़ी बनता है,
और हारे का साथ निभाता है,
मैं गर्व से कहता हूँ,
सदा खुश रहता हूँ,
ये सब से कहता हूँ,
मेरा तो साथी खाटू वाला हैं।।



ओ खाटू वाले इतना बता,

तूने मुझमें ऐसा क्या देखा,
मेरी तकलीफे,
मेरे दोष भी,
तूने हर लिए,
सच तो है यही मेरे सांवरे,
लायक भी नहीं हूँ मैं तेरे,
मेरे खाली दामन सांवरे,
खुशियों से तूने भर दिए,
मेरे रोम रोम पे कर्ज तेरा,
कैसे तेरा कर्ज उतारूं मैं,
मेरी सारी खताएं माफ़ करी,
मेरे काम भी तूने कर दिए,
बस इतनी और तू सुनले सदा,
तेरे आगे ही सर झुके मेरा,
तेरे आगे समपर्ण हो मेरा,
तेरे नाम ये जीवन हो मेरा,
मैं खाटू आता रहूँ,
की मौज उडाता रहूँ,
तू जैसे मोहित हो,
मैं वैसे रिझाता रहूँ,
तू मेरा सहारा है,
तुम्ही से गुज़ारा है,
तू ही तो हमारा है,
तेरे बिन ना जीना गवारा है,
मैं गर्व से कहता हूँ,
सदा खुश रहता हूँ,
ये सब से कहता हूँ,
मेरा तो साथी खाटू वाला हैं।।



के संकट आता है,

ये दिल घबराता है,
मेरी हर मुश्किल का,
ये हल बन जाता है,
मैं गर्व से कहता हूँ,
सदा खुश रहता हूँ,
ये सब से कहता हूँ,
मेरा तो साथी खाटू वाला है,
मेरा तो साथी खाटू वाला हैं।।

Singer – Manish Bhatt
Upload – Ravi Agrawal
9301653989


Previous articleजबसे मिला तेरा प्यार बाबोसा भजन लिरिक्स
Next articleदर पर तुम्हारे आया ठुकराओ या उठा लो लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here