मेरा सर किसी के आगे,
झुकने ना देना बाबा,
कभी द्वार मुझसे अपना,
छूटने ना देना बाबा,
मेरा सर किसी के आगें,
झुकने ना देना बाबा।bd।
जाऊं मैं किसके दर पे,
होते हुए तुम्हारे,
माता पिता तुम्ही हो,
तुम हो सखा हमारे,
कभी भाव मेरे मन का,
डिगने ना देना बाबा,
मेरा सर किसी के आगें,
झुकने ना देना बाबा।bd।
मीरा को तूने तारा,
नरसी को तुमने तारा,
मैं हूँ शरण तुम्हारी,
दे दो मुझे सहारा,
दुःख दर्द पास मेरे,
टिकने ना देना बाबा,
मेरा सर किसी के आगें,
झुकने ना देना बाबा।bd।
जब तक है मेरी सांसे,
तेरा नाम रसना गाए,
तेरे होते मेरे दिल में,
कोई दूसरा ना आए,
रंग दूसरे का मुझ पे,
चढ़ने ना देना बाबा,
मेरा सर किसी के आगें,
झुकने ना देना बाबा।bd।
गुणगान तेरा ‘खत्री’,
करता रहे हमेशा,
महीना ‘अनाड़ी’ हरदम,
लिखता रहे हमेशा,
जीते जी बोलूं मिथ्या,
लिखने ना देना बाबा,
Bhajan Diary Lyrics,
मेरा सर किसी के आगें,
झुकने ना देना बाबा।bd।
मेरा सर किसी के आगे,
झुकने ना देना बाबा,
कभी द्वार मुझसे अपना,
छूटने ना देना बाबा,
मेरा सर किसी के आगें,
झुकने ना देना बाबा।bd।
Singer – Naresh Chand Khatri