मेरा जो यार है वो लखदातार है भजन लिरिक्स

मेरा जो यार है,
वो लखदातार है,
इनकी किरपा से चलता,
मेरा परिवार है,
मेरा जों यार है।।

तर्ज – मेरी जो लाज है।



दुनिया से जो हारा,

ये देता उसे सहारा,
लाखों भक्तों का जीवन,
इसने पल भर में संवारा,
जितना भी मांग लो,
देता हर बार है,
इनकी किरपा से चलता,
मेरा परिवार है,
मेरा जों यार है।।



जो जगत सेठ कहलाते,

वो भी यहाँ मांगने आते,
पैदल चलकर चरणों में,
आकर के शीश झुकाते,
चोखट पे मांगने,
आता संसार है,
इनकी किरपा से चलता,
मेरा परिवार है,
मेरा जों यार है।।



जो जैसे भाव है लाता,

ये वैसा ही फल देता,
लाखो से झोली भरता,
बदले में कुछ ना लेता,
‘मोहित’ पे श्याम के,
कितने उपकार है,
इनकी किरपा से चलता,
मेरा परिवार है,
मेरा जों यार है।।



मेरा जो यार है,

वो लखदातार है,
इनकी किरपा से चलता,
मेरा परिवार है,
मेरा जों यार है।।

Singer & Writer – Amit Kalra Meetu


Previous articleआ जाओ सारे मिलके श्री श्याम को रिझायें भजन लिरिक्स
Next articleमैं झोली पसारे माँ तेरे दर पे आया हूँ भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here