मेहनत की कमाई को ऐसे ना लुटाना तू लिरिक्स

मेहनत की कमाई को,
ऐसे ना लुटाना तू,
खर्चो को घटाकर के,
सेवा में लगाना तू।bd।
mehnat ki kamai ko aise na lutana tu lyrics
तर्ज – बचपन की मोहब्बत को।



राई से राई मिले,

पर्वत बन जाता है,
जब बून्द से बून्द मिले,
सागर बन जाता है,
खुद को समरथ करके,
दुनिया को दिखाना तू,
खर्चो को घटाकर के,
सेवा में लगाना तू।bd।



महंगाई के युग में,

पैसे का ही खेला है,
जिसने दौलत जोड़ी,
यहाँ उसका रेला है,
यूँ व्यर्थ गँवा करके,
पीछे पछताना तू,
खर्चो को घटाकर के,
सेवा में लगाना तू।bd।



जो खर्च ही करना है,

इंसान पे खर्च करो,
दीनो की मदद करो,
दुखियों के दर्द हरो,
ऐ ‘हर्ष’ तेरी माया,
नेकी में लगाना तू,
Bhajan Diary Lyrics,
खर्चो को घटाकर के,
सेवा में लगाना तू।bd।



मेहनत की कमाई को,

ऐसे ना लुटाना तू,
खर्चो को घटाकर के,
सेवा में लगाना तू।bd।

Singer – Mukesh Bagda


Previous articleहोगा तेरा उद्धार मन कर हरि का भजन लिरिक्स
Next articleभक्तों के हर कष्ट मिटाए श्याम प्रभु की ज्योति भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here