मैया मेरी मुझ पर,
कृपा बरसाना,
करती हूँ वंदना तेरी,
तू है दुर्गा तू है काली,
तू ही वैष्णो रानी,
जग में है विख्यात ओ मैया,
तेरी अमर कहानी,
ओ मईया मेरी मुझ पर,
कृपा बरसाना,
करती हूँ वंदना तेरी।।
तर्ज – कितना प्यारा तुझे।
विद्या की दाती हो,
मां की भी हो मां,
तुमने ही बनाया है,
सुंदर ये जहां,
शक्ति की स्वरूपा हो,
ममता की हो खान,
दुख हरनी मंगल करणी,
है तुम्हारे नाम,
जय हो मैया शेरोंवाली,
जय हो मैया वैष्णो रानी,
तू ब्रम्हाणी तू रूद्राणी,
तू ही है दिव्यानी,
जग में है विख्यात ओ मैया,
तेरी अमर कहानी,
ओ मईया मेरी मुझ पर,
कृपा बरसाना,
करती हूँ वंदना तेरी।।
मन से भय मिटा दो मां,
दे दो अभय दान,
रख लो अपने चरणों में,
यही है अरमान,
काम क्रोध और मोह से,
मुझे रखना बचाए,
हे शारदे मैया मुझ पर,
रहना तुम सहाय,
मेरी वाणी मधुर कर दो,
मुझको मैया ऐसा वर दो,
स्वर की देवी सरस्वती मां,
तू ही आदिभवानी,
जग में है विख्यात ओ मैया,
तेरी अमर कहानी,
ओ मईया मेरी मुझ पर,
कृपा बरसाना,
करती हूँ वंदना तेरी।।
मैया मेरी मुझ पर,
कृपा बरसाना,
करती हूँ वंदना तेरी,
तू है दुर्गा तू है काली,
तू ही वैष्णो रानी,
जग में है विख्यात ओ मैया,
तेरी अमर कहानी,
ओ मईया मेरी मुझ पर,
कृपा बरसाना,
करती हूँ वंदना तेरी।।
स्वर – मयूरी विद्यार्थी।