मैया के दर पे नजारा मिलता है भजन लिरिक्स

मैया के दर पे नजारा मिलता है,

दोहा – जहाँ तक ये मेरी,
निगाह जा रही है,
मेरी माँ की रहमत,
नज़र आ रही है,
ना लौटा है आज तक,
कोई दर से खाली,
मुरादों से झोली,
भरी जा रही है।



मैया के दर पे नजारा मिलता है,

ग़म के मारों को सहारा मिलता है,
मैया ने बदली है सबकी तक़दीरें,
सबकी कश्ती को किनारा मिलता है,
मैया के दर पे नज़ारा मिलता है।।

तर्ज – दूल्हे का सेहरा।



आज माँ के जागरण की रात है आई,

आज खुशियों की हमें सौगात है आई,
है बड़ी प्यारी बड़ी न्यारी बड़ी पावन,
माँ के दर्शन के लिए मैं भेंट हूँ लाई,
सारे भक्तों को सहारा मिलता है,
ग़म के मारों को सहारा मिलता है,
मैया के दर पे नज़ारा मिलता है।।



भरदे दामन में मेरे सुख सागर के मोती,

तू ही रचना में जगा मेरे ज्ञान की ज्योति,
तेरी कला की कलियों से महके जीवन मेरा,
अमृत की वर्षा सारे ही पापों को धोती,
माँ की चौखट से नज़ारा मिलता है,
ग़म के मारों को सहारा मिलता है,
मैया के दर पे नज़ारा मिलता है।।



बेसहारों को सहारा मिल ही जाएगा,

माँ की ममता का सहारा मिल ही जाएगा,
‘कमल किशोर’ जो श्रद्धा से दर पे जायेगा,
रहमत बरसेगी कवी का दिल भी गायेगा,
सबकी किस्मत का सितारा खिलता है,
Bhajan Diary Lyrics,
ग़म के मारों को सहारा मिलता है,
मैया के दर पे नज़ारा मिलता है।।



मैया के दर पे नज़ारा मिलता है,

ग़म के मारों को सहारा मिलता है,
मैया ने बदली है सबकी तक़दीरें,
सबकी कश्ती को किनारा मिलता है,
मैया के दर पे नज़ारा मिलता है।।

Singer / Writer – Kamal Kishore Kavi


Previous articleबनकर के धूल के कण चरणों से लिपट जाऊं भजन लिरिक्स
Next articleबीरो आयो बियाव कर भदाओ बाई सुगणा ए
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here